Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया : एकीकृत जांच चौकी जोगबनी में धूमधाम से मनाया गया छठा स्थापना दिवस, विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जोगबनी (अररिया)।
एकीकृत जांच चौकी जोगबनी के द्वारा बुधवार को अपनी स्थापना का 6 वर्ष पूर्ण होने पर आईसीपी परिसर में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अथिति के अररिया सांसद प्रदीप सिंह, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, रोहित यादव, आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव, सहायक कस्टम आयुक्त अशोक कुमार दास, नेपाल आईसीपी प्रबंधक लक्ष्मी सुब्बा, जगदीश पूर्वे,एसएसबी सयाहक सेनानायक दीपक साही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्थानीय स्कूल के  बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की संस्कृतिक तथा  झिझिया लोक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। बच्चो ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। वही बच्चो द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई  की वीरगति और उसकी   वीरांगना पर आधारित झलकियां प्रस्तुत कर एक पुन: स्वतंत्रता संग्राम में शहिद होने वालो को यादें ताजा कर दिया। 

इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जोगबनी में भूमि पत्तन होना भी विकसित भारत का एक उदाहरण है। चूंकि जिस देश में मोदी जी जैसा यशस्वी प्रधानमंत्री हो वहां विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अररिया जिला सहित समुचित देश में विकास की बयार बही है। 2047 ई० तक देश और विकसित बनेगा। उन्होंने आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव से कहा कि लैंडपोर्ट में जो भी कमियां रह गई है वह बताएं ताकि प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री को अवगत कराया जा सके। इसे और सुविधाजनक बनाया जाए। 

उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में सीमावर्ती क्षेत्रों में जब एसएसबी की नहीं थी तो लोग छोटी - मोटी अपराध कर नेपाल चले जाते थे। आज एसएसबी की तैनाती रहने पर इन अपराध पर अंकुश लगा है।  साथ ही देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी को धन्यवाद दिया। वही सभा को नरपतगंज विधायक ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर सहायक कस्टम आयुक्त जोगबनी अशोक कुमार दास, सहायक सेनानायक दीपक साही, पूर्णेंदु प्रभाकर, कस्टम नेपाल जगदीश पूर्वे, आईसीपी प्रबंधक नेपाल लक्ष्मी सुब्बा, मोहन कुमार, पवन कुमार आप्रवासन, गोविंद मिश्रा, खुर्शीद खान, मूलचन गोलछा, विपिन कुमार देव, रमेश कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, संजय मिश्रा, राजनंदन यादव, कुंदन पोद्दार, पवन सिंह सहित अन्य लोगो की उपस्थिति थी।




कोई टिप्पणी नहीं