Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-बिहार की दीपशिखा बनी “मिस गोल्डन ग्लोब अवार्ड नॉर्थ इंडिया” की विजेता




महाराष्ट्र की अर्चना रहीं प्रथम रन अप, दिल्ली की नाजिया शमशाद ने दूसरे रनर अप का खिताब जीता


अररिया (राज टाइम्स)

ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीश एसोसिएशन (आईपा) के तत्वाधान में भारत में पहली बार मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवा- युवतियों को के लिए "मिस्टर एंड मिस गोल्डन ग्लोब अवार्ड नॉर्थ इंडिया" का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसमें बिहार, दिल्ली, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि के मेकअप आर्टिस्ट ने भाग लेकर अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया। खासबात यह रही कि इस प्रतियोगिता की मुख्य विजेता का ताज कटिहार निवासी दिलीप कुमार यादव की पुत्री दीपशिखा ने जीत कर जिले सहित बिहार को गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी बिहार के फारबिसगंज निवासी आईपा के राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद ने दी। राशिद जुनैद ने बताया कि आईपा देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सम्मानित सज्जनों की देशव्यापी संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपति अवॉर्डीस के हितों की रक्षा करने के साथ समाज में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के लिए यथासंभव जन कल्याणकारी एवं प्रेरणादाई कार्यक्रमों को चलाना है। इसी के अंतर्गत "मिस्टर एंड मिस गोल्डन ग्लोब अवार्ड नॉर्थ इंडिया" का आयोजन आईपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम कुमार शिवम के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडे, आइपा संस्थापक विपिन सोलंकी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंबिका बहल के प्रयास से नॉर्थ इंडिया में सफ़ल हुआ। प्रतियोगिता में जिले की कुमारी दीपशिखा के अलावे प्रथम रनअप महाराष्ट्र से श्रीमती अर्चना, दूसरी रनअप दिल्ली से नाजिया शमशाद व तीसरी रनअप का खिताब पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी से सुषमा के सर सजा। इसके अतिरिक्त सांतवना पुरस्कार चीना क़नेजा, मानवी शिवानी, पोतो चौधरी व नेहा पवार ने अपने नाम किया।
वही ऑनलाइन मेकअप आर्टिस्ट के इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका कोलकाता की कविता पाल, गाजियाबाद की कविता भास्कर, गाजियाबाद की कशिश प्रजापति दिल्ली की श्रीमती माही ने अहम योगदान देकर मेकअप आर्टिस्ट के बीच मुकाबले को और दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाती दिखी दीपशिखा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अपने माता-पिता के हर कदम पर साथ और पिछले पांच वर्षों के लगन को देते हुए बताई की यह पहला मौका था जब किसी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेकर प्रथम स्थान ला पाई हूं इसके लिए हम आइपा संगठन के प्रति आभारी हैं। दीपशिखा के सफलता पर आईपा बिहार के राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद ने कहां की बिहार की प्रतिभा हर क्षेत्र में अव्वल है। हमारे यहां संसाधनों की थोड़ी कमी जरूर है लेकिन टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वही इस सफलता पर आइपा बिहार के राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद, प्रोजेक्ट इंचार्ज स्वीटी झा, बिहार के विभिन्न जिलों से जिला समन्वयक अंकित शर्मा, मनीष कुमार,सुमित राज यादव, जयप्रकाश कुमार, आकाश कुमार, संतोष कुमार, अविनाश
गुप्ता, आइपा सदस्य अमन राज, एकता राज, स्वीटी सिद्दीकी, रिया कुमारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं