Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal-विराटनगर में बैंक लूट में शामिल अररिया का दो ब्यक्ति सहित तीन गिरफ्तार ।





भागने के क्रम में पुलिस ने बैंक लूट में शामिल भारतीय नागरिक बिजय बहरदार को मारी गोली घायल। 

विराटनगर(राज टाइम्स)


भारत सीमा से सटे मोरंग जिले के  धनपालथान गावपालिका के कर्सिया में रहे सिटीजन बैंक  की लूटपाट में शामिल अररिया जिले के दो ब्यक्ति सहित एक नेपाली ब्यक्ति को मोरंग पुलिस के द्वारा नेपाल भारत सीमा से गिरफ्तार किया है वही बैंक लूट की घटना के बाद भाग रहे एक भारतीय अपराधी नेपाल पुलिस के गोली से घायल होने की बात मोरंग एसपी जनार्दन जीसी ने कही है।वही बैंक लूटने आये अपराधी के गोली से बैंक का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज विराटनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा पुलिस को बैंक के गार्ड के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बैंक लूटने के लिए आठ लोगो के एक समूह बैंक में प्रवेश किया था लेकिन वह असफल रहा।


 
गिरफ्तार ब्यक्ति अररिया जिले का ।


पुलिस के द्वारा बैंक लूट में शामिल  गिरफ्तार गिरफ्तार ब्यक्ति की पहचान अररिया जिला के  शिवपुर के 32 वर्षीय सुनिल यादव, गौराहा के 35 वर्षीय विजय बहरदार व विराटनगर वार्ड संख्या तीन के मुनालपथ निवासी 32  वर्षीय श्याम मुखिया के रूप में की है मोरंग एसपी जनार्दन जीसी के अनुसार बैंक लूट कांड के बाद भागने के क्रम में इन तीनो को नेपाल भारत सीमा से गिरफ्तार किया है वही पुलिस को देख भागने के क्रम में पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग में बिजय बहरदार को जांघ में गोली लगी है वही घटना में प्रयुक्त नेपाली नंबर की पल्सर बाइक   संख्या को 25 प 3899 नम्बर को जब्त किया है। बैंक लूट की घटना व गोली चलने की सूचना पर  जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के एसपी जर्नादन जिसी, डिएसपी मन्जिल मुकारूङ घटनास्थल में पहुच कर मामले की अनुसंधान कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं