वीरगंज(राज टाइम्स)
भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) गेट पर खड़ी एक भारतीय नंबर के गैस बुलेट के टैंकर से 120किलो गांजा बरामद किया है । प्रदेश संख्या दो के पर्सा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरगंज महानगरपालिका के वार्ड संख्या 25 स्थित आईसीपी गेट के आगे बेवारिसे अवस्थामा खड़ी गैस टैंकर से
विशेष सूचना के आधार में पुलिस के द्वारा एनएल 01 के 0754 भारतीय नम्बर के गैस टैंकर के केबिन से उक्त परिमाण के गांजे की बरामदगी होने व चालक फरार होने की बात जिला पुलिस कार्यालय, पर्सा के सूचना शाखा ने कही है। वही गांजे के साथ बरामद टैंकर को जब्त कर चालक का पहचान कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं