Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal-फिस्टेल एयर का हेलीकॉप्टर इनरुवा में आकस्मिक अवतरण।



चालक दल सहित चार लोग थे सवार।



विराटनगर(राज टाइम्स)

 भारत सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले के इनरुवा में फिस्टेल एयर का हेलीकॉप्टर का आकस्मिक  अवतरण कराया गया है । मिल रही जानकारी केअनुसार काठमांडू से बिराटनगर के लिए उड़ान भरे उक्त हेलीकॉप्टर शनिवार के संध्या नेपाली समय अनुसार 6:40 मिनट में  इनरुवा के सखुवागाछी के नजदीक 
 खाली जगह में आकस्मिक अवतरण करवाने की बात जिला पुलिस  कार्यालय सुनसरी ने कही है पुलिस कार्यालय के अनुसार हेलीकॉप्टर का सुरक्षित अवतरण कराने के पीछे निर्धारित समय में   विराटनगर नही पहुचने के कारण  एयर ट्राफिक कन्ट्रोल के निर्देशनअनुसार सखुवागाछी में रहे खाली स्थान में अवतरण कराने की बात  डिएसपी नरेन्द्र कार्की ने कही है ।
डिएसपी कार्की के अनुसार हेलिकप्टर में चालक दल के सदस्यसहित चार ब्यक्ति सवार थे।वही स्थानीय समाचार स्रोत की माने तो हेलीकॉप्टर मे चालक दल के सदस्यसहित चार ब्यक्ति दशहरे के लिए सुसराल जा रहे थे जिसमें  ओली गुट के एमाले के केन्द्रिय नेता व नजदीकी रिश्तेदार   सवार थे ।

कोई टिप्पणी नहीं