संगम प्रिया, अररिया(राज टाइम्स)
कहते हैं हुनर किसी की मोहताज नहीं आज उसी को साबित कर दिखाया है फ़ारबिसगंज प्रखण्ड के डुमरिया निवासी आशुतोष कुमार झा ने संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं फारबिसगंज प्रखण्ड अंतर्गत डुमरिया गांव के निवासी आशुतोष झा पिता भगवान झा के दादा बॉस की नाथ झा एवं माता रानी झा के पुत्र को बॉलीवुड में गाने का मौका मिला है एक छोटे से जिला से निकलकर बॉलीवुड तक के सफर को हासिल कर आशुतोष कुमार ने अररिया जिले का नाम रोशन किया अररिया जिले का नाम रोशन ही नहीं बल्कि सभी अररिया वासियों को और साथ ही अपने परिवार को गौरवान्वित किया है उन्होंने बताया कि आपके अंदर अगर हुनर है तो आप एक छोटे से बिल से भी निकल कर आसमान की ऊंचाई को छू सकते हैं
उन्होंने बताया कि वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशु विद्या मंदिर और इंटरमीडिएट बखरी कॉलेज से किया 12th पास करने के बाद इन्होंने अपनी संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपनी चाची संगीता झा से प्राप्त किया और उनसे प्रेरणा लेने के बाद कोलकाता आई टी सी एस आर एवं राशिद खान साहब के इंस्टीट्यूट से उस्ताद व पंडित के सानिध्य प्राप्त कर दिल्ली में पंडित मिथिलेश झा के सानिध्य में बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला पड़ाव के रूप में सनोज मिश्रा बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर के दिशा निर्देश में अपर्णा मलिक के आने वाली फिल्में गाने का मौका मिला कंपोजर लिरिसिस्ट के लिए भी चयन हुआ और साथ ही साथ सुब्रत सिन्हा बॉलीवुड स्क्रीन राइटर का बहुत बड़ा योगदान रहा साथ ही साथ नकास अजीज बॉलीवुड सिंगर के साथ इनको काम करने का मौका मिला इस खुशी के माहौल में अररिया आए आशुतोष को सहारा के प्रभारी मनीष और विज्ञापन प्रभारी संगम प्रिया ने सम्मानित किया
सम्मानित के लिए हमारे मुख्य अतिथि डीएसपी पुष्कर कुमार, नौशाद नौशाद आलम लवली नवाब, सुष्मिता ठाकुर, छात्र लोजपा अध्यक्ष मनीष सूर्य भारती और भी बहुत सारे इनके चाहने वाले उपस्थित थे इस मौके पर राष्ट्रीय सहारा के बैनर तले आशुतोष झा और उनके परिवार के लोगों को भी बुलाकर सम्मानित किया उनमें उपस्थित कुछ लोग ईश्वर चंद, चितरंजन झा, शिशिर झा, माया कांत मिश्रा ,शंभू नाथ पाठक प्रिंस, आस्था ,अपूर्वा ,अक्षय यशवंत, अभिषेक आनंद ,दीपक ,रोशन सहित अन्य लोग मौजूद थे
उन्होंने बताया कि वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशु विद्या मंदिर और इंटरमीडिएट बखरी कॉलेज से किया 12th पास करने के बाद इन्होंने अपनी संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपनी चाची संगीता झा से प्राप्त किया और उनसे प्रेरणा लेने के बाद कोलकाता आई टी सी एस आर एवं राशिद खान साहब के इंस्टीट्यूट से उस्ताद व पंडित के सानिध्य प्राप्त कर दिल्ली में पंडित मिथिलेश झा के सानिध्य में बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला पड़ाव के रूप में सनोज मिश्रा बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर के दिशा निर्देश में अपर्णा मलिक के आने वाली फिल्में गाने का मौका मिला कंपोजर लिरिसिस्ट के लिए भी चयन हुआ और साथ ही साथ सुब्रत सिन्हा बॉलीवुड स्क्रीन राइटर का बहुत बड़ा योगदान रहा साथ ही साथ नकास अजीज बॉलीवुड सिंगर के साथ इनको काम करने का मौका मिला इस खुशी के माहौल में अररिया आए आशुतोष को सहारा के प्रभारी मनीष और विज्ञापन प्रभारी संगम प्रिया ने सम्मानित किया
सम्मानित के लिए हमारे मुख्य अतिथि डीएसपी पुष्कर कुमार, नौशाद नौशाद आलम लवली नवाब, सुष्मिता ठाकुर, छात्र लोजपा अध्यक्ष मनीष सूर्य भारती और भी बहुत सारे इनके चाहने वाले उपस्थित थे इस मौके पर राष्ट्रीय सहारा के बैनर तले आशुतोष झा और उनके परिवार के लोगों को भी बुलाकर सम्मानित किया उनमें उपस्थित कुछ लोग ईश्वर चंद, चितरंजन झा, शिशिर झा, माया कांत मिश्रा ,शंभू नाथ पाठक प्रिंस, आस्था ,अपूर्वा ,अक्षय यशवंत, अभिषेक आनंद ,दीपक ,रोशन सहित अन्य लोग मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं