- डीएम ने बताया कि Quarantine सेंटर में रहने वालों को मिलेगा मास्क, साबुन, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री सहित
दो समय का नियमित भोजन
- हेल्पलाईन कोषांग को प्राप्त 444 कॉल में
किया गया 404 का निष्पादन
अररिया (राज
टाइम्स)
कोरोना वायरस
संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन तथा आमलोगों के आवश्यक सामग्रियों
की सुविधा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेश्म
में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंडवार गहन
समीक्षा की गई। इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान विदेशों एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए
प्रवासी जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन एवं स्कूलो में संचालित क्वांरेंटाइन सेंटर में
रखा गया है को लेकर भी निर्देश दिए गए।
इस मौके पर सभी
प्रखंड़ों में बनाये गये Quarantine सेंटर में रहने
वाले लोगों के लिए मास्क, साबुन, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दो समय भोजन नियमित रूप से
उपलब्ध कराने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। स्कूलों में बनाये
गए Quarantine सेन्टर मे रहने
वाले लोग किस राज्य से आये हैं राज्यवार अलग-अलग रजिस्टर बनाने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा इन
सभी व्यक्तियों का प्रत्येक दिन डॉक्टर से मेडिकल जाँच करवाने का आदेश दिया गया।
सभी बीडीओ को लगातार कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए पंचायतों में
युद्ध स्तर पर गहन प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया गया है। जिले के सभी दवा
दुकानदारों को निर्देशित करने का आदेश दिया गया कि बुखार के साथ सर्दी खासी का कोई
भी मरीज आता है तो इसकी सूचना फौरन संबंधित प्रभारी को दें, ताकि उसकी जाँच ससमय कराया जा सके। इसे अति आवश्यक समझा जाय। सभी
बीडीओ एवं अंचाधिकारी को अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री आपूर्ति पर नजर बनाये
रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ खाद्य कालाबाजी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई
का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल
मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, फोटो पोस्ट करने
वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। सरकार द्वारा लाभुकों
को सहायता के रूप में जो राशि उनके खाते में दी गई है उसके भुगतान को लेकर सोशल
डिस्टेंस की दूरी बनाकर भुगतान करने का आदेश दिया गया।
वहीं एलडीएम को
निर्देशित किया गया कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बैंक एवं
सी0एस0पी संचालकों को वार्डवार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करें। जिलाधिकारी
द्वारा जिलास्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि हेल्पलाईन
कोषांग में अबतक प्राप्त 444 कॉल प्राप्त हुए हैं जिसमें 404 का निष्पादन किया गया
है। बताया गया कि जिले के सभी पंचायतों में कुल 58 Quarantine सेंटर संचालित हैं। इसमें कुल 720 लोगों को प्रारंभिक जाँच के बाद Quarantine में रखा गया है। समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी
एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एमओआईसी एवं बीसीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश
दिय गया। इस मौक पर एडीएम, डीडीसी,
सीएस,ओएसडी, डीपीएम, डीआईओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं