अररिया-(राज टाइम्स)। कोरोना वायरस के कारण इस समय देश-भर में लॉक डाउन चल रहा है। मुस्लिम समुदाय के इबादतों का पर्व शब ए बरात 9 अप्रैल को है। प्रत्येक वर्ष शब ए बरात में अकीदतमंदों की भीड़ बड़ी मस्जिदों से लेकर कब्रिस्तान तक देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर लोग घर में ही नमाज अदा करेंगे। बता दें कि इस रात में इस्लाम धर्मानुसार सभी पापो को माफ कर दिया जाता है। सभी लोग अपने करीबी मरहुम के मगफिरत के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। लेकिन इस बार महामारी को देखते इमारत ए शरिया ने 6 अप्रैल को एक चिट्ठी जारी कर कहा कि सभी लोगों से अपने घरों में ही इबादत करने की गुजारिश की है।
रिपोर्ट- अल्लामा गजाली
रिपोर्ट- अल्लामा गजाली
कोई टिप्पणी नहीं