सुपौल, 04 दिसंबर 2025
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), सुपौल श्री अनंत सिंह की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय परिसर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय सुपौल तथा अनुमंडल न्यायालय बीरपुर में आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को अभूतपूर्व सफल बनाना था। इस मौके पर बैंकों के लंबित ऋण वसूली मामलों और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) के मामलों को अधिकतम संख्या में निपटारे के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्री अनंत सिंह ने सभी बैंक प्रबंधकों व अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक मामलों को आपसी समझौते से सुलझाकर लोक अदालत में निस्तारित किया जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सके तथा विशेष रूप से वाहन दुर्घटना पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान की जा सके।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अफजल आलम, सुपौल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री नागेंद्र ठाकुर, MACT के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शीलभद्र सिंह, श्री राजेश कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रमुख बैंकों; भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य बैंकों के प्रबंधकगण उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं व बैंक प्रतिनिधियों ने लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निपटारे हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक से यह उम्मीद जगी है कि 13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड संख्या में मामले निस्तारित होंगे और न्याय के इंतजार में बैठे सैकड़ों लोगों को एक ही दिन में राहत मिलेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने लंबित मामलों को लोक अदालत में सुलझाने के लिए आगे आएं तथा शीघ्र व सस्ता न्याय का लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं