Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल - पत्रकार को मातृ शोक, कोरोना से मृत्यु

सिकंदर आलम / राघोपुर (सुपौल)। 

राघोपुर प्रखड क्षेत्र के दैनिक भास्कर के पत्रकार अभयानंद कुमार यादव उर्फ दीपक की माता का निधन शुक्रवार को हो गयी। जानकारी अनुसार एक विगत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित थी। ईलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। उनका इलाज सुपौल स्थित अनत प्रेरणा हॉस्पिटल मे चल रहा था। उनके पति विलास यादव बताते है कि इस महामारी मे लोगों को सरकार के गाईड लाइन के अनुसार चलना चाहिये तो ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। उनके अंतिम यात्रा में शामिल केसव कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, जीतन, संतोष सराफ, दीपक कुमार गुप्ता, सिकन्दर आलम, बालमुकुंद चैधरी आदि ने शोक व्यक्त किया। वही कोरोना की जानकारी होते ही ग्रामीण अंतिम यात्रा से दूर दिखे।


कोई टिप्पणी नहीं