Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- सैलून दुकानदारों ने दुकान खुलवाने हेतु की मांग



जोगबनी (राज टाइम्स). देश में जारी लॉकडाउन के कारण बथनाहा इलाके में नाई समाज के लोग दाने दाने को मोहताज होने लगे है। जारी लॉकडाउन से सैलून की दुकान कई दिनों से बंद रहने के कारण नाई समाज के लोगों को कोई काम नहीं है। यह लोग चौक चौराहा पर सलून खोल दो पैसा का अर्जन कर अपना जीवनयापन करते थे, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन के कारण उक्त नाई समाज के लोगों के पास कोई काम नहीं है। जिसको लेकर बथनाहा का नाइ समाज के लोगों ने गुरूवार को बथनाहा टोला के ग्रामीण सड़को पर एक दिवसीय धरना दे कर सरकार से मांग किया है कि अन्य सामग्री की  दुकानें व्यवस्थित तरीके से खुल रही है। हमें भी सलून खोलने की अनुमति संबंधित विभाग के द्वारा दिया जाए ताकि हम लोगों का गुजारा हो सके। 

वही मांग करने वालों में सुशील ठाकुर, हेमंत ठाकुर, बबलू कुमार, संजय ठाकुर, सरोज ठाकुर, विकास ठाकुर, मनोज ठाकुर, सरवन ठाकुर, पंकज ठाकुर, शंकर ठाकुर, पिंटू ठाकुर, संतोष ठाकुर, अशोक ठाकुर, बंसी ठाकुर, विजय ठाकुर, दिलीप ठाकुर, रामानंद ठाकुर, कलालन ठाकुर, कुंदन ठाकुर, गोपाल ठाकुर सहित कई नाई दुकानदार सैलून खुलवाने हेतु विभाग से माँग करने में शामिल थे। उक्त लोगों ने बथनाहा टोला में सड़क पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ विभाग से अपने भुखमरी का भरण उपार्जन की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं