Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल – रेल विभाग ने पूर्व-पश्चिम रेल संचालन के लिये नौ खण्ड में किया रूट का विभाजन


  • इस वर्ष प्रदेश संख्या एक के बिराटनगर– इनरुवा- काँकडभिट रेलमार्ग का निर्माण शुरु करने की योजना



इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स)। गुरुवार को नेपाल में किये गए बजट प्रस्तुत में नेपाल सरकार के द्वारा रेल ट्रेक निर्माण के लिये भी बजट निकाला है जिसके तहत एक वर्ष के अंदर जोगबनी सीमा से सटे प्रदेश संख्या एक के बिराटनगर-इनरुवा-काँकडभिट रेलमार्ग का निर्माण कार्य शुरु करने की योजना है। वहीं बजट भाषण में कहा गया कि प्रदेश संख्या दो के निजगढ-हेटौडा-नवलपरासी में रेल संचालन के लिए डीपीआर तैयार है।
नेपाल में रेलमार्ग निर्माण के लिए आठ अरब 66 करोड रुपये का विनियोजन किया गया है। अर्थमन्त्री डा. युवराज खतिवडा ने इस संबंध में बजट भाषण में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी आर्थिक वर्ष तक पूर्व-पश्चिम रेलमार्ग सहित अन्य रेल आयोजना के लिए यह राशि आवेंटित की गई है। चालू आर्थिक वर्ष के लिए सरकार ने 7 अरब 70 करोड रुपये विनियोजन किया था। रेल संचालन के लिये नेपाल सरकार ने रेल विभाग का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत रेल विभाग ने पूर्व-पश्चिम रेल संचालन के लिये नौ खण्ड में रूट का विभाजन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं