Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल:- बिराटनगर पुलिस का तस्करो के खिलाफ मुहिम 6 पुलिस कर्मी बुलाए गए पूछताछ के लिये



बिराटनगर (राज टाइम्स)

लकडाउन के समय मे भी सीमा इलाके में तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा गुरुवार को,मटर लोड ट्रेक्टर, कपड़ा ,गुटखा प्रदेश पुलिस कार्यालय के बिशेष टीम के द्वारा जब्त किये गए तस्करी के सामानों वाहनों की जब्ती से विराटनगर के रानी सीमा से तस्करी का  लाइन चलने की पुष्टि   हुई है। इस पर करवायी करते हुए प्रदेश पुलिस कार्यालय बिराटनगर के द्वारा रानी थाने के 6 पुलिस कर्मी को गुरुवार की दोपहर पूछताछ के लिये जिला पुलिस कार्यालय में बुलाया है।
विराटनगर से अबैध रूप में मटर लेकर भारत के तरफ जा रहे  को 1त 6219 नम्बर के ट्रेक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद 1 नम्बर प्रदेश पुलिस कार्यालय विराटनगर के द्वारा इलाका पुलिस कार्यालय विराटनगर रानी में रहे 6 पुलिस कर्मी को पूछताछ के लिये जिला पुलिस कार्यालय में बुलाया गया है इसकी पुष्टि प्रदेश पुलिस प्रवक्ता पुलिस उपरीक्षक दीपक पोखरेल ने की है।

ट्रेक्टर को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेने पर जोगबनी के तस्कर के द्वारा किया गया था अवरोध

प्रदेश पुलिस कार्यालय विराटनगर के प्रवक्ता पुलिस उपरीक्षक दीपक पोखरेल मामले की पुष्टि करते हुए कहा की 6 पुलिस कर्मी को पूछताछ के लिये बुलाया गया है अगर कोई लापरवाही निकली तो विभागीय करवायी होगी.
बता दें कि नेपाल पुलिस के द्वारा  दरैया से एक लाख 95 हजार के 2500 किलो मटर बरामद कर  विराटनगर भन्सार कार्यालय को सुपुर्द किया था।

सेटिंग मिला कर तस्करी !

पुलिस सूत्रों की माने तो लॉकडाउन के शुरुवात में कुछ समय तस्करी रुकी इसके बाद रात के समय मे तस्करो के द्वारा तस्करी की जाने लगी । तस्करो के द्वारा बड़े अधिकारी से तस्करी का लाइन मिला कर ले जाने की बात कह कर टिकुलिया के रास्ते
 दरैया से तस्करी के सामान सीमा आर पार किया जाता रहा है।लेकिन एसपी संतोष खडका ने करा रुख अपनाते हुए एक ट्रेक्टर पर  लोड तस्करी का मटर दरैया से जोगबनी लाने के समय ट्रेक्टर व मटर को कब्जे में लेकर प्रदेश पुलिस की टीम ने भंसार के जिम्मे दिया है। ट्रेक्टर व मटर कब्जे में लेने के बाद जोगबनी के कुछ तस्करो के द्वारा नेपाल पुलिस के साथ तू तू में में भी किया था।इन दिनों जोगबनी के विभिन्न खुली सीमा के साथ ही ,फुलकाहा ,घूरना, जटवार, पथरदेवा सीमा से कपड़ा ,नशीली दवा, रजनीगंधा, गुटखा ,खैनी सहित अन्य सामग्री की तस्करी हो रही है नेपाल पुलिस के द्वारा रोजाना किसी न किसी सीमा से तस्करी का सामान व नशीली दवा बरामद कर रही है।

क्या कहते है मोरंग एसपी
मोरंग एसपी संतोष खडका ने कहा की सीमा इलाके में तस्करो एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है  करवायी के बाद कई तरह से दवाब बन रहा है ।लेकिन सबकी सूची बनायी जा रही है । तस्करो पर लगाम कसना पहला लक्ष्य है।

कोई टिप्पणी नहीं