कोसी के अंदर बसे गांव के लोग जो आज अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर अपना आशियाना छोड़ बांध पर शरण लिए हुए हैं उन्हें आज ना तो राज्य सरकार और ना ही जिला प्रशासन आज सुधि लेने के लिए तैयार है ।- लक्षमण कुमार झा
रिपोर्ट @ चन्दन कुमार
सुपौल (राज टाइम्स). बिहार प्रदेश किसान
कांग्रेस के महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के
साथ सदर प्रखण्ड के बकौर स्थित कोसी बांध पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बाढ़
पीड़ितों को खुलकर मदद किया।
इस मौके पर लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि आज मैं
कोसी के अंदर बसे गांव के लोग जो आज अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर अपना आशियाना
छोड़ बांध पर शरण लिए हुए हैं उन्हें आज ना तो राज्य सरकार और ना ही जिला प्रशासन
आज सुधि लेने के लिए तैयार है । इसलिए मैं आज अपने स्तर से जो भी कोसी पीड़ित कोसी
के अंदर से पलायन कर कोसी बांध पर अपना शरण लिए हुए हैं उन्हें अपने स्तर से चूड़ा, मुरही, मोमबत्ती, दालमोट,
माचिस, साबुन, प्लास्टिक,
मास्क एवं ₹200 नगद सभी को देने का काम किया हूँ।
उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा विभाग से मांग करते हुए कहा कि अविलंब बाढ़ पीड़ितों को मदद करने को आगे आए क्योंकि लोग आज कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बाढ़ की मार से जूझ रहे लोग कष्टमय जीवन जी रहे हैं, उनकी भरपाई नहीं करते हैं तो फिर बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।
वही राहत वितरण के दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि जब तक मेरे अंदर दम हैं तब तक हम सभी गरीब, किसान, मजदूर सहित बाढ़ पीड़ितों को मदद करेंगे। वही राहत वितरण के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता राजू कुमार झा, राजेश कुमार, बासुकी कुमार आदि मौजूद थे।
बाईट :- लक्ष्मण कुमार झा
कोई टिप्पणी नहीं