एके47 व एसएमजी व एलएमजी के मैगजीन की बरामदगी।
इंटरनेशनल डेस्क(राज टाइम्स)
नेपाल के प्रदेश संख्या पांच के रोल्पा जिले में भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार के मैगजीन व गोली मिली है। मिल रही जानकारी के अनुसार भारत सीमा से सटे
त्रिवेणी गावपालिका के रामपुर गांव के एक बास के बगीचे में एसएमजी मैगजीन 23 पीस, एम 16 के मैगजीन 1 पीस, एलएमजी के मैगजीन एक पीस बरामद किया गया है। वही एके 47 की गोली 752 पीस, 7.62 एमएम की गोली 208 राउंड व 9 एमएम की गोली 10 राउंड जो कि कुल 970 राउंड गोली बरामद होने की बात जिला पुलिस कार्यालय रोल्पा ने कही है ।
भारी मात्रा में लावारिस अवस्था मे हथियार होने की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा दी जाने पर नेपाली सेना बटुक दल गण के दहबन स्थित कैम्प से पहुचे सेना के जवानों के द्वारा हथियार व गोली को जब्त करने की बात रोल्पा के पुलिस नायब उपरीक्षक नरेशराज सुवेदी ने जानकारी दिया है ।बता दे कि
रोल्पा जिले में समय समय पर भारी मात्रा में अवैध हथियार की बरामदगी होती रही है। लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक इसको गोप्य रखा जाता था इससे पूर्व भी नेपाली सेना के द्वारा भारी मात्रा में अवैध हथियार के जखीरा को बरामद करने की बात स्थानीय नागरिकों ने कही है ।
कोई टिप्पणी नहीं