उपेन्द्र यादव गुट का विरोध न आया काम
काठमांडू (AIJC)
नेपाल में वर्षो से दोहरी नागरिक के के रूप में रह रहे तकरीबन साढ़े पांच लाख मधेसी को अब नेपाल के वंसज नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है ।रविवार को राष्ट्रपति बिद्या देवी भण्डारी के द्वारा पहले संसोधन के साथ जारी किए गए नागरिकता कानून के बाद मधेसी दल जसपा के महंथ ठाकुर ,राजेंद्र महतो पक्ष के नेता कार्यकर्ता ने विभिन्न स्थानों में मोमबत्ती जला कर खुशहाली मनाया है । जसपा के केंद्रीय सदस्य इनामुल हक,मोरंग जिला अध्यक्ष मोहम्मद कादिर ,जिला सदस्य गंगा प्रसाद यादव ,तबरेज हक सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता ने कहा कि जिस तरह से तथाकथित मधेस के मसीहा वर्षो तक सरकार में सहभागी हो सिर्फ मधेसी जनता को ठगने का काम किया यह उनके लिए आईना है ।कुर्सी के लालच में जिस तरह से अंधे हो कर लोगो को बेवकूफ बनाने का काम किया उनकी रोजी रोटी अब बंद होने वाली है ।
उपेन्द्र यादव, बाबूराम भट्टराई गुट का विरोध ।
नागरिकता कानून पारित होने स अब भारत की बेटियां नेपाल में पूर्ण नागरिक का दर्जा प्राप्त कर सकेंगी हालांकि इस नागरिकता कानून को पारित होने से रोकने के लिए उपेन्द्र यादव गुट के द्वारा प्रधानमंत्री ओली के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी लगाया था लेकिन इससे पूर्व ही मंत्रिपरिषद के बैठक में इसको पारित कर दिया गया था जिसके बाद रविवार को राष्ट्रपति के द्वारा इस कानून पर मुहर लगा दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं