इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाईम्स)। चाय दुकान में नशीली दवा का कारोबार कर रहे दो लोगो को जोगबनी सीमा से सटे रानी से दो महिला को मोरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला 60 वर्षीया मनोकामना झा व 45 वर्षीया सहेदा खातुन है। दोनो महिला चाय नास्ते की दुकान रानी में चलाती है। मोरंग एसपी संतोष खडका ने बताया कि चाय नास्ते के दुकान से नशीली दवा मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तारी किया गया है।
सूचना मिलने पर खुद मोरंग एसपी खडका चाय दुकान में छापेमारी करने पहुचे। एसपी खडका के नेतृत्व में पहुची पुलिस टीम द्वारा मनोकामना झा की दुकान में छापेमारी के दौरान दूकान से तीन बोतल डाइलेक्स डीसी व 30 पीस नाइट्राभेट टेबलेट बरामद किया गया है। नशीली दवा के प्रयोगकर्ता के द्वारा प्रयोग कर चुके डाइलेक्स डीसी, पाँच खाली बोतल पुलिस ने बरामद किया। सभी नशीली दवा चाय बनाने वाले टेबुल के दराज से बरामद किया है।
मनोकामना झा के बगल में दूसरे नास्ते के दुकान के संचालक खातुन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खातून के दुकान से झोला में रखे 5 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया। गिरफ्तार महिला मनोकामना झा ने बताया कि जोगबनी से कुछ लोग नशीली दवाओं को ला कर रखते है व प्रयोगकर्ता इसका सेवन करते है। पुलिस अनुसंधान में अन्य कई लोगो का नाम सामने आया है।
इस दौरान नेपाल पुलिस द्वारा विराटनगर 17 के प्रदीप राई को भी गिरफ्तार किया गया है। वही अन्य फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी खडका ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर खुद मोरंग एसपी खडका चाय दुकान में छापेमारी करने पहुचे। एसपी खडका के नेतृत्व में पहुची पुलिस टीम द्वारा मनोकामना झा की दुकान में छापेमारी के दौरान दूकान से तीन बोतल डाइलेक्स डीसी व 30 पीस नाइट्राभेट टेबलेट बरामद किया गया है। नशीली दवा के प्रयोगकर्ता के द्वारा प्रयोग कर चुके डाइलेक्स डीसी, पाँच खाली बोतल पुलिस ने बरामद किया। सभी नशीली दवा चाय बनाने वाले टेबुल के दराज से बरामद किया है।
मनोकामना झा के बगल में दूसरे नास्ते के दुकान के संचालक खातुन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खातून के दुकान से झोला में रखे 5 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया। गिरफ्तार महिला मनोकामना झा ने बताया कि जोगबनी से कुछ लोग नशीली दवाओं को ला कर रखते है व प्रयोगकर्ता इसका सेवन करते है। पुलिस अनुसंधान में अन्य कई लोगो का नाम सामने आया है।
इस दौरान नेपाल पुलिस द्वारा विराटनगर 17 के प्रदीप राई को भी गिरफ्तार किया गया है। वही अन्य फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी खडका ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं