लाल बहादूर यादव/किशनपुर (सुपौल)।
प्रखंड मुख्यालय
स्थित न्यू हिंदुस्तान मेडिकल में मंगलवार को औषधि निरीक्षक नवीन कुमार द्वारा
कोरोना से संबंधित आवश्यक दवाओं की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि
कोरोनाकाल में जीवन रक्षक दवाओं की कमी ना हो इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा धावा
दल का गठन किया गया है जिसके तहत संबंधित दुकानों में जीवन रक्षक दवाइयों की
उपलब्धता एवं इसके स्टॉक की जांच पड़ताल की जा रही है। फोटो - दवा दुकान की जांच करते औषधि निरीक्षक
उन्होंने बताया कि यहां के लगभग सभी हॉलसेलरो के पास जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं और जो कुछ दवाओं की कमी है उसे 12 घंटा के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी जीवन रक्षक दवाएं उचित मूल्य पर बिक्री की जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी एवं मूल्य से अधिक दरों पर बिक्री की सूचना मिलने पर दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर औषधि निरीक्षक द्वारा की जा रही जांच पड़ताल से अवैध रूप से संचालित दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है और वे अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं