वीरपुर (सुपौल)। हृदयनगर एवं बसन्तपुर पंचायत के तीन अग्निपीडितों के बीच सीओ बसंतपुर विद्यानन्द झा के द्वारा सोमवार को 9800 रूपये की सहायता ...
वीरपुर (सुपौल)।
हृदयनगर एवं बसन्तपुर
पंचायत के तीन अग्निपीडितों के बीच सीओ बसंतपुर विद्यानन्द झा के द्वारा सोमवार को
9800 रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। जिन लाभुको को
चेक दिया गया उसमे रंजना कुमारी एवं कारो देवी हृदयनगर पंचायत की रहनेवाली है
जबकि दिनेश यादव फतेहपुर बसन्तपुर के
रहनेवाले है। इस मौके पर अंचल नाजिर सुनील बिराजी, राजस्व
कर्मचारी नवीन कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता एवं बसन्तपुर
निवासी मौषम खैरवार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं