रामलखन यादव/ निर्मली (सुपौल)।
राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन अंतर्गत गाइडलाइन उल्लंघन कर दुकान चलाने वाले निर्मली शहर के दो व्यवसायियों की दुकान को प्रशासन द्वारा मंगलवार को सील कर दिया गया।
फोटो - दुकान को सील करवाते एसडीओ व थानाध्यक्ष
गाइडलाइन के तहत निर्धारित समय अवधि बीतने के बाद किराना
व्यवसायी संतोष महतो और जूते चप्पल के दुकानदार मो समसुल को सामग्री बेचते समय ही
गुप्त सूचना के आधार पर पहुँच कर अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो लतीफपुर रहमान और
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मापदंड के तहत दोनों दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील
कर दिया।
दुकानदार एक बार में 10 से 15 ग्राहकों को अंदर बुला कर बाहर से ताला लगा देते है। अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के तहत गाइडलाइन उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीओ ने बताया कि कई दिनों से दुकानदारों और लोगों को समझाया जा रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसलिए कानून का डंडा निश्चित रूप से चलेगा ही।
कोई टिप्पणी नहीं