पुलिस ने किया सामान जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
जोगबनी (राज टाइम्स)
जोगबनी में जारी लॉकडाउन के बीच चोरों
ने सोमवार की देर रात कपडे की एक प्रतिष्ठान “हरियाणा फैंसी स्टोर” की खिड़की तोड़कर
हजारों रुपये मूल्य के महंगी साडी और लहंगा सहित अन्य सामानों की चोरी की वारदात
को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने त्वरित
कार्यवाही करते हुए जगह जगह छापेमारी कर चोरी की घटना का उदभेदन कर लिया। साथ ही
साथ चोरी के समानों के साथ एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। इस सबंध में
जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा संभावित
चोरों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी की जानकारी मिली तथा पुलिस ने
उक्त आरोपी के घर पर जब छापेमारी किया तो चोरी का समान बरामद हो गया। पुलिस ने
चोरी के समानों के साथ आरोपी दलबल तिवारी को भी हिरासत में ले लिया तथा उससे अन्य
आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं