अररिया (राज टाइम्स) जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत नरपतगंज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नरपतगंज के मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 10 में करीब 60 दलित परिवारों के बीच आज मंगलवार को राहत सामग्रियों का वितरण किया गया।
लॉकडाउन को लेकर बहुत से निर्धन
परिवारों को खाने पीने एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की भारी दिक्कत हो गई है। ऐसे
में अब की स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर मानवता दिखा रही है। अभाविप द्वारा प्रत्येक
परिवार को 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो आलू, एक पैकेट नमक, एक पैकेट सोयाबडी,
एक पैकेट हल्दी, एक पैकेट बिस्कुट,
1 साबुन तथा प्रत्येक परिवार को एक-एक
मास्क भी दिए गए।
विपदा की इस घड़ी में अभाविप ने आगे
आकर समाज के निम्न तबके की मदद कर एक सराहनीय कार्य किया है। लोगों ने अभाविप के
इस पहल की तारीफ की है। राहत सामग्री वितरण करने वालों
में अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश राणा, प्रदेश कार्यसमिति
सदस्य बुलबुल यादव, नगर मंत्री विशेष ठाकुर, निशांत जैन, अरविंद यादव, मिट्ठू यादव, लल्लन यादव, सुबोध कुमार आदि प्रमुख थे।
रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं