Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

होली के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा हास्य कवि सम्मेलन, भारत के जाने-माने कवि लेंगे भाग



नेपाल। मारवाड़ी युवा मंच शनिवार को विराटनगर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। होली के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा विराटनगर स्थित जैन भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। हास्य कवि सम्मेलन में भारत के 5 जाने-माने कवि होली की रंगारंग थीम पर केंद्रित कविताएं सुनाएंगे। कार्यक्रम में चिराग जैन, अरुण जेमिनी, शंभू शिखर, मनीष सुक्ला और गोविंद राठी हास्य कविताएं सुनाएंगे।

वहीं कार्यक्रम का प्रायोजन हरि सिंह, उषा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। जिसमें केएल दुगड़ ग्रुप, एशियन थाईफूड्स के रम्पम नूडल्स, हुलास, विक्टोरिया मसाला, प्योर, हाईटेक कार्पेट, डेवेनारा ग्रुप, इलेक्ट्रा एंड इलेक्ट्रिक और फुट गेम्स, काबरा ग्रुप, राठी ग्रुप सहित एक दर्जन से अधिक उद्योगपति, व्यापारी, बैंक और वित्तीय संस्थान कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहे हैं।

मारवाड़ी युवा मंच विराटनगर के अध्यक्ष अंकित मारू ने बताया कि कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के 3 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। वे सभी लोग कार्यक्रम के बाद आयोजित सामूहिक मिलन एवं प्रसाद ग्रहण में भाग लेंगे। पवन पंकज पारख को कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। हास्य कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी केएल दुगड़ होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं