फारबिसगंज (राज टाइम्स)। फारबिसगंज
शहर से सटे मटियारी पंचायत स्थित एक शैक्षिक संस्थान केडी इंटरनेशनल एडुकेशनल
ट्रस्ट के संस्थापक प्रेमचन्द दास एवं अध्यक्ष कर्नल कुमार दास द्वारा वार्ड
संख्या तीन में हाथों को स्वच्छ रखने एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता
अभियान चलाकर ग्रामीण के घर-घर में साबुन का वितरण किया।
संस्था के सदस्यों द्वारा बताया गया कि पिछले करीब दो सप्ताह से
पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकार द्वारा सभी को
अपने घरों में रखने का आग्रह किया जा रहा है। इस बीच कई सामाजिक संगठनों द्वारा
अपने अपने अनुसार गरीबों व असहाय लोगों के बीच कोरोना से सुरक्षा के उपाय व
स्वच्छता सम्बन्धी सामानों का वितरण किया जा रहा है। हमलोगों ने भी समाजहित में साबुन
आदि का वितरण किया ताकि लोग कोरोना के प्रति जागरुक व सुरक्षित रहें। इस मौके पर
हेमन्त दास, ललन कुमार, चन्दन कुमार,
सुबोध झा आदि शामिल थे।
रिपोर्ट- सुमन ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं