अररिया
(राज टाइम्स) । बीते 23 मार्च से देश में संपूर्ण लॉक डाउन के कारण लोग कई तरह की परेशानियों से
जूझ रहे हैं। ऐसे में कई पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को जागरूक करने एवं
मदद करने की दिशा में कई पहल भी किए गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नवाबगंज
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आशीष पटेल द्वारा नवाबगंज पंचायत के कुछ सड़कों को
सैनेटाइज किया गया। इसमें फुलकाहा थाना में रखे अग्निशमन वाहन का उपयोग कर सैनेटाइजेशन
के कार्य को अंजाम दिया गया। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार के
पंचम वित्त आयोग योजना अंतर्गत सैनिटाइजेशन का
कार्य किया जा रहा है। नवाबगंज पंचायत के सभी वार्डों की सड़कों पर सैनिटाइज का
काम पूरा हो चुका है।
रिपोर्ट-
रंजीत ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं