अररिया(राज टाइम्स)। एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों के द्वारा बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर संजीव कुमार के नेतृत्व मे भारत नेपाल मुख्य सीमा से 15 मीटर के आसपास यंगमेंस क्लब के समीप 65 हजार मुल्य के रजनीगंधा व तुलसी को जब्त किया है। पकड़े गए पानमसाला मे 2138 पीस रजनीगंधा तथा 2538 पीस तुलसी शामिल है।
एसएसबी द्वारा तस्करी में संलिप्त एक युवक को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक जोगबनी के महेश्वरी निवासी सुधांशु कुमार साह है। जब्त रजनीगंधा सहित उक्त युवक को फारबिसगंज कस्टम को सौप दिया गया। इस सबंध में जोगबनी एसएसबी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर जब्ती हुई हैं तथा जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 65 हजार रुपये आंकी गई।
बताते चले कि पिछले दिनों भी उसी स्थान के आसपास से भारी मात्रा मे रजनीगंधा भारत से नेपाल तस्करी करने के दौरान जुगल साह को पकड़ा गया था तथा उसे भी फारबिसगंज कस्टम के हवाले किया गया था। लाॅकडाउन के मद्देनजर भारत नेपाल सील होने के बावजूद तस्कर तस्करी से बाज नही आ रहे है ।
एसएसबी द्वारा तस्करी में संलिप्त एक युवक को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक जोगबनी के महेश्वरी निवासी सुधांशु कुमार साह है। जब्त रजनीगंधा सहित उक्त युवक को फारबिसगंज कस्टम को सौप दिया गया। इस सबंध में जोगबनी एसएसबी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर जब्ती हुई हैं तथा जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 65 हजार रुपये आंकी गई।
बताते चले कि पिछले दिनों भी उसी स्थान के आसपास से भारी मात्रा मे रजनीगंधा भारत से नेपाल तस्करी करने के दौरान जुगल साह को पकड़ा गया था तथा उसे भी फारबिसगंज कस्टम के हवाले किया गया था। लाॅकडाउन के मद्देनजर भारत नेपाल सील होने के बावजूद तस्कर तस्करी से बाज नही आ रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं