Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया:- शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने वाली महिलाओं की पिटाई

रिपोर्ट@त्रिभुवन ठाकुर

अररिया (राज टाइम्स)। नरपतगंज के बसमतिया में शराब बिक्री का विरोध करने वाली दीनाभद्री समाज की महिलाओं के साथ शराब माफिया द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है ।

इस संबंध में दीनाभद्री समाज की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शराब बिक्री का विरोध करने पर पहले उन लोगों की माफियाओं द्वारा पिटाई की गई और जब वे लोग थाना पर गए तो उन लोगों को भगा दिया गया।
घटना के संबंध में कारो देवी, रामपरी देवी, परमेश्वरी देवी, फूलों देवी ,पनिया देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, सुगिया सहित अन्य ने बताया कि वे लोग महादलित परिवार से आती हैं वे लोग समाज को सुधारने एवं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर दीनाभद्री समाज के बैनर तले शराब बिक्री का विरोध करती आ हैं। इसी क्रम में जब वे लोग बसमतिया बाजार में शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठाई तो शराब माफियाओं द्वारा उन लोगों की पिटाई की गई कपड़े फाड़ दिए गए। इस बात को लेकर जब वे लोग अपनी शिकायत लेकर बसमतिया थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने वहां से भगा दिया गया। इन लोगों ने कहा कि अब वे लोग अररिया महिला थाना एवं एसपी से शिकायत करने जा रही हैं ।
इधर इस मामले में बसमतिया थानाध्यक्ष परितोष दास ने कहा कि शराब बेचने वाला आरोप गलत है। मामला दो पक्षों के बीच लड़ाई व मारपीट करने का है। थाना पर आई महिलाओं को इलाज कराने के लिए बोला गया था। भगा दिए जाने की बात बिल्कुल गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं