Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- ग्रामीणों ने एक पिकअप गाड़ी सरकारी चावल जब्त करवाया

रिपोर्ट @ चन्दन कुमार

सुपौल (राज टाइम्स). सुपौल सदर प्रखंड के कर्णपुर पंचायत में कालाबाजारी  के लिए ले जाए जा रहे सरकारी चावल को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णपुर पंचायत स्थित धत्ता वार्ड नंo-03 बसबीटी रोड मे रात को एक पिकअप गाड़ी मे भरा सरकारी चावल काला बाजारी के लिये जा रहा था।  ग्रामीणों ने पिकअप वैन को रोककर पुलिस को इसकी सूचना दी। वही जानकारी मिलने पर प्रशासन ने गाड़ी को जब्त कर लिया।
ग्रामीणों  ने बताया कि बसबिट्टी रामदत्तपट्टी पंचायत के डीलरों का यह सरकारी चावल है जो प्रत्येक माह कर्णपुर स्थित बिनोद साह के राइस मिल मे जाता है। वहीं SDM कयूम अंसारी ने बताया कि गाड़ी सहित चावल को जब्त कर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं