Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल/ धरान:- नशीली दवा व हथियार के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार


बिराटनगर (राज टाइम्स).

प्रदेश संख्या एक प्रदेश पुलिस रिजनल इन्वेस्टिगेशन टिम (रिट) व धरान पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा 44 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से होममेड एयर गन व नशीली दवा बरामद की गयी. यह जानकारी प्रदेश पुलिस कार्यालय ने दी है. पुलिस ने बताया कि धरान में रूम किराया ले कर रह रहे किसन श्रेष्ठ नशीली दवा का कारोबारी है। ईलाका पुलिस कार्यालय धरान के डीएसपी सह प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र बहादुर बस्नेत ने कहा की गिरफ्तार श्रेष्ठ के रूम से 6 बोतल डाईलेक्स डी.सी, 552 कैप्सूल स्पास्मो प्रोक्सिभन,  260 टेबलेट नाईट्राजेपान व नगद 1 लाख 92 हजार बरामद किया गया है। बरामद हथियार किस प्रयोजन के लिए रखा गया है इसका अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद हथियार का जंगल मे शिकार के लिये प्रयोग किया जाता है इस बिंदु पर भी अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस जंगली जानवरों के तस्करी के दृष्टिकोण से भी मामले की जाँच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं