बिराटनगर
(राज टाइम्स).
भारत
से नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाते हुए नशीली दवाओं को ले जा रहे 37 बर्षीय करमुन
मियाँ को बीती रात 10 बजे नशीली दवाओं के साथ सुनसरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोशी
बांध समीप श्रीपुर स्थित बॉर्डर के समीप सशस्त्र पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर
पुलिस के सुपुर्द किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से स्पास्मोप्रोक्सिभन प्लस
440 टेबलेट (55 पत्ता), डाईलेक्स डी.सी. 100 एमएल के 31 बोतल, समसंग मोबाइल एक पीस, सहित 4150 रुपए नगद
बरामद किया गया. यह जानकारी जिला पुलिस कार्यालय के एसपी कमल थापा ने दी। करमुन
मियाँ को नशीली दवा के कारोबार संबंधित मामला दर्ज कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा
है।
कोई टिप्पणी नहीं