किशनपुर/ लाल बहादूर यादव: नव पदस्थापित
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने शुक्रवार की संध्या पदभार ग्रहण कर लिया है। थाना की
बागडोर संभालने के साथ ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि थाना
क्षेत्र में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है। भोगोलिक दृष्टिकोण से इस
थाना का क्षेत्रफल काफी बड़ा है जहां आपसी सहयोग के साथ विधि व्यवस्था को दुरुस्त
रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब कि बिक्री पर पूर्ण रुपेण
पाबंदी लगाई जाएगी। वास्तविक कार्य के लिए किसी पैरवी की आवश्यकता नहीं होगी ना ही
दबाव में कोई गलत कार्य किया जाएगा।
वहीं थाना क्षेत्र के लोगों ने स्वच्छ एवं
निष्पक्षता की होसला रखने वाले नवनियुक्त थानाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि हम
सब को आप जैसे थानाध्यक्ष का लंम्बे समय से इंतजार था। आपके पदस्थापन से लाखो
लोगों में न्याय की आस जगी है। अब शायद वास्तविक कार्य के लिए लोगों की जीहजूरु
नहीं करनी पडेगी।
कोई टिप्पणी नहीं