नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) । नेपाल प्रदेश संख्या दो के बारा जिले के महागढीमाई
से 15 लाख 44 हजार नेपाली नकली रुपए के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। नशीली
दवा के कारोबारी की सूचना पर पहुची नेपाल पुलिस की नारकोटिक्स टीम के द्वारा नकली
रुपए के साथ इन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार ब्यक्ति मोतिहारी जिले के सुधीर कुमार कुशवाह, बारा जे मनोज शाह तेली व नरेन्द्र प्रसाद कुशवाह बताया गया है। इन सभी के पास
से 15 लाख 44 हजार नकली नेपाली रुपए व 1 लाख 83 हजार भारतीय नकली रुपए बरामद किया
गया, यह जानकारी नारकोटिक्स ब्यूरो के प्रवक्ता (एसपी) प्रविण धिताल ने दिया। पुलिस
के द्वारा 500 व 50 के नकली भारतीय रुपए एवं 1000 व 100 के नकली नेपाली रुपए बरामद
किया है।
कोई टिप्पणी नहीं