Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल - ट्रैक्टर की टक्कर में आरडीओ बाल-बाल बची, आरडीओ का चालक मामूली रूप से जख्मी

अमृत सागर झा/ सुपौल (राज टाइम्स)। त्रिवेणीगंज एनएच 327 खट्टर चौक के निकट शनिवार की दोपहर ग्रिल लदे ट्रैक्टर की टक्कर में आरडीओ आशा कुमारी बाल-बाल बच गई। घटना में आरडीओ का चालक अवध लाल शर्मा मामूली रूप से जख्मी हुआ है।

लोगों ने बताया कि आरडीओ लगभग दो बजे अपने कार्यालय से सरकारी वाहन से गोनहा पंचायत जा रही थी। खट्टर चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक बिना नंबर की ग्रिल से लदी ट्रैक्टर ने आरडीओ के गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दी।

घटना में आरडीओ के वाहन का शीशा चटक गया और दाहिने साइड में धक्का लगने से वाहन को क्षति पहुंची है। शीशा चटकने से ड्राइवर लाल शर्मा की आंखों में भी शीशा चला गया। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना ले आई है।

आरडीओ आशा कुमारी ने बताया कि जिस तरह ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी है उसमें ड्राइवर की जान भी जा सकती थी। उन्होंने बताया कि उनके या ड्राइवर द्वारा थाना में शिकायत दर्ज की जाएगी। उधर पुलिसकर्मियों ने बताया कि अभी तक इसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर छानबीन कर कार्रवाई   की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं