Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- प्रदेश एक मे कोविड 19 के मरीजो की संख्या न्यूनतम, आधे कोरेन्टीन सेन्टर खाली


नेपाल में कोविड 19 के संक्रमण का खतरा काफी हद तक घट गया है. कोरेन्टीन सेन्टर व अस्पताल में मरीज की संख्या काफी कम है
नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) । नेपाल में कोविड 19 के संक्रमण का खतरा काफी हद तक घट गया है। कोरेन्टीन सेन्टर व अस्पताल में मरीज की संख्या काफी कम है। प्रदेश संख्या एक के मोरंग जिले के 96 क्वारेन्टाइन में से 46 खाली हो चुके है वही 50 सेन्टर में सिर्फ 707 व्यक्ति ही है। दूसरी और कोविड उपचार केन्द्र में सिर्फ 95 लोग इलाजरत है। जबकि मोरंग जिले के सिर्फ 19 लोग ही संक्रमण के शिकार हो कर इलाज करवा रहे है।
इस सम्बंध में बिराटनगर महानगरपालिका के मेयर भीम पराजुली ने कहा कि भारत मे रह रहे नेपाली नागरिको के आने की संख्या जैसे जैसे घट रही है। वैसे वैसे संक्रमित की संख्या घट रही है। वही कोरेन्टीन सेन्टर भी खाली हो रहा है। नेपाल के कई प्रदेशों में संक्रमण की संख्या शून्य हो गई है व कोरेन्टीन सेन्टर खाली हो चुका है। भारत व अन्य देशों से वापस आ रहे सभी नेपाली नागरिको को अनिवार्य रूप से कोरेन्टीन सेन्टर में रखा जा रहा है ताकि समुदाय में संक्रमण का खतरा न फैले।
फाईल फोटो कोरेन्टीन सेंटर से विदा होते लोग
मोरंग जिले के 96 कोरेन्टीन सेन्टर में 4 हजार 157 पुरुष व 748 महिला, कुल 4 हजार 905 व्यक्ति के रहने का रिकॉर्ड है। जिसमे से 4 हजार 198 व्यक्ति घर वापस जा चुके है। मोरंग जिले को दो स्थानों पर संचालित कोविड 19 अस्पताल में भी मरीजो की संख्या प्रतिदिन घट रही है। जिसमे मोरंग के सुन्दरहरैंचा नगरपालिका के गोठगाव स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय व विराटनगर स्थित कोसी अस्पताल में कोविड 19 अस्पताल का संचालन किया गया है। कोसी  अस्पताल में 175 संक्रमित में 154 स्वस्थ्य हो वापस जा चुके है। दोनों अस्पताल को मिला कर अभी तक कुल 95 संक्रमित ही बचे है।

कोई टिप्पणी नहीं