नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) । नेपाल सरकार के द्वारा पिछले सप्ताह किए गए निर्णय के
अनुसार सोमवार से सार्वजनिक सवारी साधन चलाने के लिये तैयारी पूरी कर ली गयी है।
सवारी संचालन करने का निर्णय मंत्रालय के द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही किया गया था परन्तु यातायात व्यवसायियों ने सरकार के समक्ष विभिन्न प्रकार के मांगों को रखते हुये सवारी साधन नहीं चलाने का निर्णय लिया था। दोनों पक्षों के बातचीत के बाद सोमवार से सार्वजनिक यातायात चलाने के लिये यातयात व्यवसायी तैयार हो गये हैं। यातयात विभाग के महानिदेशक गोगनबहादुर हमाल से मिली जानकारी के अनुसार यातायात व्यवसायी बातचीत के बाद सोमवार से यातायात संचालन के लिये तैयार हो गए हैं।
सवारी संचालन करने का निर्णय मंत्रालय के द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही किया गया था परन्तु यातायात व्यवसायियों ने सरकार के समक्ष विभिन्न प्रकार के मांगों को रखते हुये सवारी साधन नहीं चलाने का निर्णय लिया था। दोनों पक्षों के बातचीत के बाद सोमवार से सार्वजनिक यातायात चलाने के लिये यातयात व्यवसायी तैयार हो गये हैं। यातयात विभाग के महानिदेशक गोगनबहादुर हमाल से मिली जानकारी के अनुसार यातायात व्यवसायी बातचीत के बाद सोमवार से यातायात संचालन के लिये तैयार हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं