Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/ सुपौल- आरडीओ ने होम पाइप लगवाकर लोगों को जलजमाव की समस्या से दिलाया निजात


किशनपुर (राज टाइम्स) । इस वक्त प्रखण्ड की आधी आबादी कोसी बाढ़ से परेशान है तो आधी आबादी कोसी के सिपेज से। एनएच 57 स्थित टॉल प्लाजा से उत्तर बसे कलिमुंगरा गांव जहां सिपेज की पानी इस कदर भर गया कि लोग परेशान हो गए। घर से बाहर निकलना तो दूर घर आंगन में पानी भर जाने से खाना पकाना भी मुश्किल हो गया। लिहाजा आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व मुखिया हरिशचंन्द्र राय एवं वर्तमान समिति सदस्य देबु पासवान के नेतृत्व में एनएच के किनारे बनी दुर्गा मंदीर परिसर में एक बैठक का आयोजन कर प्रशासन पर पानी निकासी का दबाव बनाया। लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन के लोग हमे सिपेज से नहीं निकालेगी तो हम सब एनएच जाम कर विरोध-प्रर्दशन करेगें। 

वहीं एनएच जाम की भनक लगते ही आरडीओ अजीत कुमार एवं सीओ नागेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कलिमुंगरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पूर्व मुखिया एवं वर्तमान समित सहित ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सिपेज की पानी से बेहतर बाढ़ की पानी है। सिपेज के पानी के कारण जलजमाव हो गया जिससे अब बदबू भी आने लगा है। यदि शीघ्र इस पानी की निकासी नहीं हुई तो महामारी की स्थिति उत्पन्र हो जाएगी। वहीं स्थिति के अवगत होने के बाद आरडीओ अजीत कुमार ने कहा कि पानी निकासी के लिए बनाई गई पुल का बेसिन उंचा कर दिया गया है लिहाजी पानी निकासी में दिक्कते आ रही है। आरडीओ ने तत्क्षण पुल के बगल में एक होम पाइप लगवाकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई। कहा कि आने वाले दिनों में पानी निकासी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए योजना का संचालन किया जाएगा ताकि सदा के लिए यह समस्या दूर हो जाएगी।  वहीं ग्रामीणों ने आरडीओ एवं सीओ के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमे गर्व कि हमारे प्रखंड जनता की सेवा भाव से कार्य करने वाले पदाधिकारी तैनात है ।

कोई टिप्पणी नहीं