सुपौल (राज टाईम्स)।
बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा
ने अपने पांच सदस्यीय कमेटी के साथ जिले के भीमनगर से लेकर सहरसा जिले के नवहट्टा
स्थित सीमाओं तक बांधों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत श्री
झा ने कहा कि कोसी में डैम निर्माण कराते हुए कोसी समस्या का स्थाई समाधान कराया
जाए। क्योंकि प्रतिवर्ष कभी बाँध के नाम पर तो बांध की मरम्मत के नाम पर तो कभी
कोसी की सफाई के नाम पर करोड़ों की राशि की लूट होती रही है। लेकिन राज्य सरकार उसी
पैसे से कोसी में डैम की निर्माण नहीं करा पा रही हैं। अगर राज्य सरकार कोसी के
अंदर बसे गांव के लोगों की क्षति का आकलन करते हुए अविलंब उसकी भारपाई नहीं करती
हैं तो इसके खिलाफ आन्दोलन चलाया जाएगा।
आज कोसी की जलस्तर प्रति
वर्ष की भांति इस वर्ष भी उफान पर है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे हुए हैं जबकि
आज कोरोना वायरस जैसी महामारी की मार जनता झेल ही रही है। अब कोसी की मार भी झेलना
पड़ रहा है, किसानो
की भी काफी क्षति हुई है। गरीबों के लिए मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि
अभिलंब कोसी के अंदर बसे गांव के लोगों की आज जो आशियाना तक गरीबों की गुजर गई है
फसल की क्षति हुई हैं उसकी आकलन करते हुए अभिलंब उसकी भरपाई की जाए और कोसी के नाम
पर हरेक वर्ष जो लूट होती है उसको बंद करते हुए अभिलंब कोसी की स्थाई समाधान करने
की कृपा करें और कोसी में जब तक डैम की निर्माण नहीं होती है तब तक कोसी की स्थाई
समाधान नहीं होगी। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस कोसीवासी के साथ सौतेला व्यवहार को
कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। राज सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। श्री झा
ने महामहिम राज्यपाल एवं राज्य सरकार से आग्रह किया कि अविलंब इस ओर ध्यान दिया
जाए और कोसी में डैम का निर्माण कराया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं