सुपौल (राज टाइम्स). जिला मुख्यालय स्थित गांधी
मैदान दुर्गा मंदिर में आज सोमवार को माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की स्थायी
प्रतिमा स्थापित हो गयी है. जिससे भक्तों में खासा उत्साह कि वे अब माँ भगवती का
रोजाना दर्शन कर सकेंगे. इस मौके पर मंदिर में आज एक भव्य समारोह का आयोजन कर मां
दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही लक्ष्मी-गणेश, माँ सरस्वती,
कार्तिकेय एवं देवों के देव महादेव की संगमरमर की प्रतिमा का
विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया है। इस मौके पर मंदिर समिति
द्वारा मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ न हो एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का भी अनुपालन
हो इसका खास ख्याल रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भव्य कलश यात्रा से
हुई जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं शामिल थी. कलश यात्रा शहर के
विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर पहुंची, जिसके बाद मंदिर में मां दुर्गा की कलश स्थापन कर पूजन एवं प्रतिमा
स्थापना का कार्यक्रम आचार्य एवं पंडितों द्वारा सम्पन्न किया गया।
आज से गुप्त नवरात्र रहने के कारण मंदिर में
लगातार दस दिनों तक पूजन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायगा। प्रतिमा स्थापना
समारोह को लेकर मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गयी थी। मौके पर शहर के सैकड़ों
श्रद्धालु उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं