वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के बैधनाथपुर गांव के वार्ड नं.5 के हजारों की आवादी को फुलकाहा नहर के 6 आरडी पर चचरी का बनाया गया पुल का ही सहारा हैं । यहां के स्थानीय निवासीयो से लेकर जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस समस्याओं की ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट करवाया उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का भरोसा भी दिया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के अस्वासन आजतक जमीन पर नहीं उतरा नतीजा आज भी हजारों की आवादी राम टोला और शेख टोला के लोगों को खुद के चंदे से बनाये आवागमन के लिए चचरी पुल का ही सहारा है ।
कहते हैं जनप्रतिनिधि -
बसंतपुर पंचायत की मुखिया चांदनी देवी ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र मेहता ,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शुशील मेहता ,मौसम खेरवार ने कहा कि हमलोगों ने इस बस्ती में पुल नही होने से होनेवाली समस्याओं की ओर बीडीओ,एसडीओ,डीएम का कईबार ध्यान आकृष्ट करवाया पूर्व एएसडीएम सुभाष कुमार ,आरडीओ बसंतपुर देवानन्द कुमार सिंह ने स्थल का दौरा कर लोगों की समस्या भी सुनी जल्द पुल निर्माण का भरोसा भी दिया परन्तु तीन वर्ष बीतने के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं ।तब तख-हार कर यहां के स्थानीय ग्रामीण अर्जुन राम,शिवजी राम ने मुख्यमंत्री जनता दरवार में पुल निर्माण को लेकर गुहार लगाई ।
मुख्यमंत्री जनता दरवार से प्राप्त निर्देश पर बीते शुक्रवार को ग्रामीण कार्य बिभाग कार्य प्रमंडल बीरपुर के ईई अर्जुन प्रशाद यादब जेई धनन्जय कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर स्थनीय लोगों की समस्याओं को सुना ।
उन्होंने पूछने पर बताया कि प्रत्येक गांव को कम से कम सिंगल रोड कनेक्टिविटी से जोड़ना हैं अबतक यह गांव बंचित रहा हैं जल्द ही प्रस्ताव बनाकर बिभाग को भेजा जाएगा ताकि जल्द इस समस्या का समाधन हो सके ।
अब यहां की जनता की वर्षो की मांग मुख्यमंत्री के जनता दरवार के निर्देश पर पूरा होता हैं या सरकारी फाइलों में ही दम तोड़ देगा इसके लिए इंतजार करने के सिवाय आखिर ये फरियादी कर भी क्या सकते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं