- कोरोना संक्रमण के दौरान सभी नागरिक फंसे थे नेपाल में
इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स). भारत सीमा से सटे बिराटनगर के सुनवर्षी
नगरपालिका में पिछले तीन महीने से मस्जिद के क्वारेन्टाइन में रह रहे 9 पाकिस्तानी
नागरिक को वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को सुनवर्षी
से वापस भेजने की जानकारी जिला प्रशासन कार्यालय मोरंग ने दिया है।
इस्लाम धर्म के प्रचार के लिये पाकिस्तान से
नेपाल आए इन सभी 9 पाकिस्तानी नागरिकों को मोरंग जिला प्रशासन के निर्देशन में
मस्जिद में क्वारेन्टाइन रखा गया था।
लॉकडाउन से पूर्व सुनवर्षी आये पाकिस्तानी
नागरिक मोहम्मद जेहाद, साहिद
स्लाम, खान,
अली,
ज्यादा,
उल्लाहा
खान, इम्त्याज व जामिन थे। सभी की
उम्र 60 वर्ष से अधिक है । विश्वभर
में महामारी के रुप में कोरोना के संक्रमण
फैलने के बाद नेपाल में यह सभी पाकिस्तानी नागरिक फंसे हुए थे।
मस्जिद में रखे गए इन सभी पाकिस्तानी
नागरिकों को बाहर निकलने पर थी मनाही
इस सम्बंध में मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी मदन भुजेल ने कहा कि
पाकिस्तानी राजदूतावास के द्वारा अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिये पहल करने
व सभी प्रक्रिया पूर्ण करने पर पाकिस्तान भेजा जा रहा है । पाकिस्तानी दूतावास
द्वारा अपने नागरिकों को वापस भेजने के आग्रह पर गृह मंत्रालय ने इन सभी को
काठमांडू भेजने का निर्देश दिया है। वहाँ से सभी को जहाज से पाकिस्तान भेजा जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी भुजेल ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं