त्रिवेणीगंज (राज टाइम्स). लद्दाख की गलवान
घाटी में 20 भारतीय जांबाज सैनिकों की शहादत से पुरे भारत आक्रोश में है। इसी क्रम
में अनुमंडल मुख्यालय के विज्ञान महाविद्यालय स्थित टाउन फिजिकल एकेडमी द्वारा चीन
के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसमें तिरंगा यात्रा निकालकर पुरे शहर में
राष्ट्रहित व चीन विरोधी नारे लगाए गए। रविवार को स्थानीय विज्ञान महाविद्यालय से
तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हाथ में मोमबत्ती एवं तख्ती लिए
और नारा लगाते हुए पुरे शहर का भ्रमण किया। अंत में गाँधी पार्क में शहीदों के
चित्र पर दीप जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर एकेडमी
सहयोगी त्रिलोक कुमार ने कहा कि वक्त आ गया है जब चीन को सबक सिखाया जाए। चीन की
नापाक निगाहें हमारी भूमि पर लगी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चीन को
उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। ट्रेनर दिनेश कुमार ने कहा कि वे हर स्थिति में
सेना के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की रणनीति होनी चाहिए तथा सरकार को चीन से
लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। साथ हीं हमारे 20 जांबाजों की शहादत का बदला लिया जाना
चाहिए।
इस श्रद्धांजलि समारोह में विशाल जयसवाल, नवनीत
सिंह, बंटी,
सचेन्द्र,
नन्दु,
नौशाद,
नरेश,
बसंत,
राजवीर,
मिथिलेश,
श्रवण, सुनील,
अवधेश,
प्रदीप,
सुनील,
संजय,
रौशन
सहित सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं