बिहारशरीफ थाना इलाके के हाजीपुर मोहल्ले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस गश्ती ही नही बल्कि घर के सदस्यों के बीच बदमाशो ने विद्यालय संचालक के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने संचालक के घर से 15 लाख के जेवरात और 35 हजार रुपए नगद को चोरी कर लिया है। परिवार के लोगों को सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी मिली। पीड़ित गृह स्वामी विनय कुमार ने बताया कि वे लोग घर पर ही सोए थे । इसी दौरान रात्रि में करीब 2 बजे बदमाश छत से होकर नीचे कमरे में घुस आये और गोदरेज तोड़कर घटना को अंजाम दिया। मगर उनको इसकी भनक तक नहीं लग सकी। घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर जानकारी लेते हुए मामले के छानबीन में जुट गई है।
बयान - विनय कुमार (पीड़ित)
कोई टिप्पणी नहीं