बिहार/नालन्दा (राज टाइम्स)।
लॉकडाउन 2 के दौरान गरीबों के चूल्हे ठंडे ना पड़ जाए, इस उद्देश्य से राजद नेता देवीलाल यादव द्वारा सकरौल पंचायत के शंकरपुर गांव में 200 गरीब गरीब परिवारों के बीच खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया| उन्होंने बताया कि 28 मार्च से लगातार दर्जनों गांव के गरीबों के बीच आटा, चावल, गेहूं, नमक, आलू, साबुन और सर्फ का वितरण किया गया है ताकि कोरोना वायरस को लेकर जो लॉकडाउन लगाया गया है इस दौरान उनके चूल्हे जलते रहे और अपना पेट भर सके| इस मौके पर टिंकू कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, अशोक राम समेत कई सहयोगी इस कार्य में उनका भरपूर सहयोग कर रहे है |
बयान- देवीलाल यादव (राजद नेता)
कोई टिप्पणी नहीं