Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आइपा ने दिया स्वैच्छिक दान, वैश्विक महामारी में अपने स्तर से सहयोग को तत्पर

उप्र/बरेली (राज टाइम्स)।
आल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्डीस एसोसिएशन (आइपा) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पी एम केयर फंड में स्वैच्छिक दान देने हेतु 15564/- रुपये की धनराशि का चेक उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के जिला अधिकारी महोदय को सौंपा जिसमे बिहार के सदस्यों  की भी सहभागिता रही। सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना(कोविड19) के संक्रमण से लड़ने के लिए की गई अपील का देशहित मे पालन करते हुए आइपा के सदस्यों एव सहयोगियों के आर्थिक मदद से प्रधानमंत्री राहत कोष में यह धनराशि दान की गई है। यह जानकारी राज्य समन्वयक राशिद जुनैद ने आइपा के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पाण्डेय जी के हवाले से दी। बताते चलें कि राशिद जुनैद स्थानीय एसजी टीचिंग सेन्टर के निदेशक व 2010 बैच के राष्ट्रपति अवार्ड सम्मानित है। वैश्विक महामारी को लेकर आइपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम कुमार शिवम जी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पूरे भारत मे आइपा सदस्यों द्वारा देशहित में लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। वही बिहार के राज्य समन्वयक राशिद जुनैद के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न जिले के जिला समन्वयको व सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाज के सबसे निचले स्तर के गरीब निर्धनों के बीच भोजन आदि की व्यवस्था के साथ मास्क भी वितरण किया जा रहा है। आजीवन सदस्य अविनाश गुप्ता ने बताया कि आइपा भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित सज्जनों का एक देशव्यापी संगठन है जिसका उद्देश्य पुरस्कृत व्यक्तियों के हक की रक्षा व सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखने के साथ-साथ देश में निस्वार्थ भाव से सदैव देशहित में कार्य करती रही हैं। इस वैश्विक महामारी में भी सरकार को अपने स्तर से सहयोग को तत्त्पर हैं। वही इस कार्य में जिले के शुभम ठाकुर, कृष्णनंदन कुमार, नन्दन कुमार, दीपक भगत की भूमिका अहम है।

कोई टिप्पणी नहीं