रिपोर्ट @त्रिभुवन ठाकुर
अररिया (राज टाइम्स) । विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जलजमाव के कारण भरगामा बाजार के मुख्य सड़क को जाम विरोध प्रदर्शन किया गया।
बजरंगदल के नीरज निराला ने बताया कि पैकपार पंचायत के वार्ड संख्या 5, 6, 7, 8, 9, 10 में जलजमाव के कारण कई सौ एकड़ में लगी फसल पूर्णरूपेण नष्ट हो चुकी है। इस पानी का बहाव भरगामा बाजार के पास बनी नालों के द्वारा होता था। अतिक्रमणकारियों के द्वारा धीरे धीरे नाले की बहाव को संकीर्ण कर दिया गया इस वजह से पानी का बहाव कम हो गया है।
भरगामा सीओ के आश्वासन के बाद जाम को खत्म कर दिया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राकेश रंजन परिहार, संयोजक अमृत मेहता, सहसंयोजक राजा यदुवंशी, मीडिया प्रभारी मुरली भगत, अवधेश प्रियदर्शी सोनू कुमार, ज्योतिष सिंह, अनीश कुमार, माधव कुमार, दिलखुश, विकास कुमार ठाकुर के साथ ही स्थानीय सरपंच राजो मेहता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अररिया (राज टाइम्स) । विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जलजमाव के कारण भरगामा बाजार के मुख्य सड़क को जाम विरोध प्रदर्शन किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं