इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स). विराटनगर के जिला
मकवानपुर,
हेटौडा उप-महानगरपालिका वार्ड नं. 15 रातोमाटे चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर ईलाका पुलिस के पुलिस निरीक्षक
देवराज काफ्ले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 128 किलो गांजा
बरामद किया है। ईलाका पुलिस कार्यालय पशुपतिनगर मकवानपुर के द्वारा हेटौडा से बीरगंज
जा रहे ना6ख6974 नंबर के तेल टैंकर से यह राशि बरामद की गई जो तेल के चैम्बर में छुपा कर रखा
गया था। गांजे के साथ टैंकर चालक बारा जिले के जितपुर सिमरा 27 वर्षीय एमामुल हक देवान व टैंकर में सवार 24 वर्षीय
मोहरवान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं जिला पुलिस कार्यालय मकवानपुर से मिली
जानकारी के अनुसार मकवानपुर में पुलिस निरीक्षक शंकर श्रेष्ठ के कमाण्ड की टीम के
द्वारा 35
वर्षीय शिव तमांग के पास से 70 किलो गांजा
बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं