Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिनदहाड़े गर्ल्स स्कूल में घुसकर अपराधियों ने की गोलीबारी, बाल-बाल बचे‌ शिक्षक

  • प्रतापगंज थाना क्षेत्र में चार की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम 
  • भाग रहे अपराधियों में से दो को पकड़  ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले 

ग्रामीणों के चंगुल में अपराधी व गिरफ्त में लेती पुलिस।

सुपौल। जिले के प्रतापगंज‌ थाना‌ क्षेत्र में सोमवार को बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। हालांकि ग्रामीणों की सजगता से भाग रहे दो अपराधियों को दो किमी दूर बस्ती में दबोच लिया गया, जिसे पुलिस बमुश्किल भीड़ से बचा पाई। मिली जानकारी अनुसार दिनदहाड़े चार की संख्या में हथियार बंद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापगंज परिसर में घुस आए और सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार पर हमलावर हो गए। गणीमत रहा कि‌ गोलियों की आवाज सुनकर लोगों का हुजूम स्कूल की ओर उमड़ पड़ा और‌ शिक्षक बाल-बाल‌ बच गए। भीड़ को आता देख अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। लेकिन दो किमी दूर भाग रहे अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में पीछे पड़ी थी। 

नतीजतन, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से धराए‌ अपराधियों को बमुश्किल कब्जे में लिया। पुलिस धराए अपराधियों से गिरोह के अन्य साथी के बारे में जानकारी जुटा रही है। पीड़ित शिक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वे विद्यालय के कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान दो युवक विद्यालय में घुस आया और नाम पूछकर बाहर निकलने को कहा। बाहर आते ही देखा कि गेट पर उसके अन्य साथी भी मौजूद थे। बाहर आकर युवक ने बाइक की चाबी मांगी। इनकार करने पर पिस्टल निकालकर कनपटी में सटा दिया और गोली मारने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर दो युवकों ने उनपर फायर करना शुरु कर दिया। गणीमत रहा कि पांच गोलियां चलाने के‌ बावजूद निशाना बेकार गया और अन्य शिक्षकों को‌ आता देख अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में तत्परता से जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं