किशनपुर (राज टाईम्स)। प्रखंड के परसामाधो पंचायत में शुक्रवार की सुबह वज्रपात की जद में आकर ममता देवी (35 वर्ष) बुरी तरह झुलस गई । परिजनों ने तत्क्षण उसे निर्मली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
परिजनो के अनुसार ममता देवी आंगन में खडी थी, इस बीच अचानक हुई वज्रपात के कारण पचास प्रतिशत झुलस गई ।
परिजनो के अनुसार ममता देवी आंगन में खडी थी, इस बीच अचानक हुई वज्रपात के कारण पचास प्रतिशत झुलस गई ।
कोई टिप्पणी नहीं