![]() |
फोटो कैप्सन- महिला को नेपाल पुलिस को सौपती रेल पुलिस |
जोगबनी (अररिया)। कटिहार रेल पुलिस ने एक गूंगी नेपाली महिला को कटिहार से जोगबनी लाकर नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वही इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कटिहार प्लेटफार्म पर एक गूंगी नेपाली महिला भटकती हुई मिली। जिसके पास पांच हजार नेपाली रुपये भी थे। महिला के नेपाली होने तथा उसके पास से नेपाली रुपये मिलने से यह अनुमान लगाया गया कि शायद यह महिला से भटकते हुए कटिहार आ पहुँची है। जिसके बाद महिला पुलिस बल के साथ उक्त नेपाली महिला को जोगबनी लाया गया जहां नेपाल के एनजीओ की मौजूदगी में उक्त महिला को नेपाल पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं इस मौके पर आरपीएफ जोगबनी के प्रभारी सीबी साह, सज्जाद शेख तथा महिला पुलिस बल आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं