- परिजन व आसपास के लोगों ने छातापुर पावर ग्रिड के सामने एस एच- 91 को जाम कर किया प्रदर्शन
![]() |
मृतक व एसएच-91 पर जमा भीड़। |
सुपौल। जिले के छातापुर मुख्यालय पंचायत में सोमवार की सुबह पटवन के लिए मोटर का कनेक्शन जोड़ने के लिए विद्युत खंभे पर चढ़े 40 वर्षीय बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व आसपास के लोगों ने पावर ग्रिड के सामने एसएच-91 को जाम कर तकरीबन दो घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि झखाड़गढ वार्ड नंबर एक निवासी निजी तौर पर कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री 40 वर्षीय मो इसराफिल को मोटर का तार जोड़ने के लिए विंदेश्वरी भगत छातापुर वार्ड नंबर पांच स्थित अपने खेत लेकर गए थे। जहां इसराफिल को विद्युत मोटर से कनेक्शन जोड़ने के लिए पतला तार थमाकर खंभे पर चढ़ा दिया। इसी बीच मिस्त्री करंट के संपर्क में आकर खंभे से नीचे गिर गया। जिसे औंधे मुंह छोड़कर श्री भगत मोटर लेकर मौके से फरार हो गए। करंट लगने से झुलसा मिस्त्री काफी देर तक बहियार में औंधे मुंह पड़ा रहा। बाद में घर के लोगों को कानों कान खबर मिली और सभी भागकर मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिजनों के पहुंचने तक इसराफिल की सांसें चल रही थी। परिजनों द्वारा आनन, फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और एसएच-91 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर बीडीओ रितेष कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर कुमार, थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान सदल बल पहुंचे, जिन्होंने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिना किसान कनेक्शन व मीटर के मोटर का तार जोड़ने चढ़ाया खंभे पर, लगा करंट तो छोड़ कर भागे
मामले में पूछने पर मीटर रीडर मो परवेज ने बताया कि किसान बिंदेश्वरी भगत के नाम से पटवन के लिए किसान कनेक्शन की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि कनेक्शन होता तो मीटर रीडिंग भी ली जाती और बिल विपत्र भी दिया जाता। वहीं कनीय अभियंता विद्युत वैद्यनाथ गुप्ता ने बताया कि मिस्त्री की मौत खंभे से गिर कर हुई है। किसान कनेक्शन की जानकारी उन्हें नहीं है। जबकि थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान ने बताया कि मिस्त्री की मौत करंट लगने से हुई बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं